Ujjain: आचार संहिता लागू, शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग की नजर

Ujjain: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसके बाद प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई है। चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में उज्जैन अवैध शराब कि बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग भी एक्शन मोड में आ गई है। इसके लिए विभाग ने 30 अधिकारियों- कर्मचारियों की पांच टीमों का गठन किया है। ये टीमें शहर में शराब की अवैध तस्करी पर नजर रखेंगी। चुनाव के समय शराब का लालच देना एक आम बात है। इसके लिए दूसरी जगहों से शराब मगांई जाती है। अधिकारियों की माने तो चुनाव माहौल में शराब की बिक्री डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाती है, लेकिन इस बार अवैध शराब की बिक्री न हो, इसे लेकर आबकारी विभाग ने अभी से चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
शहर की दुकानों और रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग की नज़र
विभाग के अधिकारी न सिर्फ सभी दुकानों और रेस्टोरेंट की शराब बिक्री का स्टॉक चैक करेंगे, साथ ही क्षेत्र विशेष में बिक्री बढ़ने पर इस बारे में निर्वाचन विभाग को सूचना भी देंगे। वर्तमान में शहर में देसी और अंग्रेजी शराब की 19 दुकानें संचालित हो रही है। साथ ही शहर में दो बीयर बार खुले हुए हैं। जहां एक दिन में हजारों पेटी अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की रोज खपत हो रही है। इसकी कीमत लाखों रुपए हैं। आचार संहिता लगने के साथ ही निर्वाचन विभाग ने आबकारी विभाग से हर दिन का शराब बिक्री का रिकॉर्ड मांगना शुरू कर दिया है। इसके तहत रोजाना हो रही शराब की बिक्री, कीमत और स्टॉक की जानकारी ऑनलाइन भेजी जा रही है। आपको बता दें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने है जिसेक नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: कमलनाथ का बीजेपी पर वार, कहा-‘बुझे हुए मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक…’