MP: जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को हिरासत में लिया

MP: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गुर्जर ओबीसी और अन्य समुदाय द्वारा किए जा रहे ‘जेल भरो आंदोलन’ में शामिल होने के लिए आ रहे थे। लेकिन चंद्रशेखर रावण और उनके अन्य साथियों को मुरैना में ही हिरासत में ले लिया गया है। चंद्रशेखर ग्वालियर में आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे। चंद्रशेखर को मध्यप्रदेश-राजस्थान की बॉर्डर यानी चंबल की राजघाट पर हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें इस आंदोलन का विरोध करने के लिए पुलिस प्रशासन गुरुवार सुबह से ही मुस्तैद थी।
ग्वालियर की सीमाओं से लगे हुए अन्य जिलों से भी लगातार संपर्क साधा जा रहा था। उसी समय पुलिस को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण की मुरैना की तरफ आने की सूचना मिली। फिर ग्वालियर पुलिस और मुरैना पुलिस से सूचना का आदान-प्रदान करते हुए चंद्रशेखर रावण, रवींद्र भाटी, अतुल प्रधान को चंबल नदी के पास से ही हिरासत में ले लिया है। मुरैना पुलिस ने इन्हें सराय छोला थाना क्षेत्र के अल्लाबेली चौकी पर बने चेकिंग पॉइंट पर ही हिरासत में लिया। और उनसे पूछताछ की जा रही है।
चंद्रशेखर रावण से मुरैना और ग्वालियर का पुलिस प्रशासन बातचीत कर रहा है। लेकिन बताया जा रहा है अगर चंद्रशेखर रावण ग्वालियर में आने की जिद करते हैं तो प्रशासन उनकी गिरफ्तारी भी कर सकता है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage