
MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से सियासी हलचल तेज हो गई है। आज यानी सोमवार को चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को एक चरणों में चुनाव होने है। जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतर चुकी हैं। भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटो बाद चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सीएम शिवराज से लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं। भाजपा ने इंदौर संभाग के तीन और विधानसभा क्षेत्रों के लिए टिकट की घोषणा कर दी है। इंदौर के विधानसभा क्रमांक दो से विधायक रमेश मेंदोला, चार से मालिनी गौड़ और सांवेर से तुलसी सिलावट को टिकट मिल गया है। तीनों ही वर्तमान में इन सीटों से विधायक हैं।
सीटों पर कांग्रेस ने अब तक नहीं की घोषणा
अब तक तीनों ही सीटों पर कांग्रेस ने अपने दावेदारों की घोषणा नहीं की है। यह तीनों ही सीटें पहले से ही बीजेपी के पास हैं। इनमें चार नंबर और दो नंबर को तो भाजपा का गढ़ माना जाता है। बीजेपी ने अब तक इंदौर में विधानसभा तीन, पांच और महू के टिकट को फाइनल नहीं किया है। तीन नंबर में अभी आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं, पांच में महेंद्र हार्डिया और महू में ऊषा ठाकुर विधायक हैं।
तीन नंबर आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटेगा ?
इंदौर क्रमांक 3 से आकाश विजयवर्गीय को बहुत कम वोटों से जीत मिली थी। उनके पिता और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इस बार एक नंबर से टिकट मिला है इसलिए उनका टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। आकाश विजयवर्गीय दो नंबर में रमेश मेंदोला और एक नंबर में पिता के साथ सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: IPS का फेक अकाउंट बना लोगों से पैसे मांग रहे ठग