
मुरैना SP आशुतोष बागरी पर गिरी गाज मध्य प्रदेश में लागू नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल महिला सम्मेलन में शिरकत करने मुरैना पहुंचे सीएम शिवराज ने शिकायत मिलने के बाद मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटा दिया। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद गुरुवार शाम में एसपी आशुतोष बागरी का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज को मुरैना दौरे के दौरान शहर की कानून व्यवस्था और अवैध शराब जैसे कई गंभीर मुद्दों पर शिकायत मिली थी। इतना ही नहीं हेलीपैड पर भी कुछ व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर एसपी आशुतोष बागरी की कार्यशैली को लेकर शिकायत की थी। जिस पर सीएम शिवराज ने व्यापारियों को जल्द समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था। इसके करीब 5 घंटे बाद गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी एचएस मीणा ने आशुतोष बागरी के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए।
आपको बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मुरैना में लाडली बहना सम्मेलन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना का लाभ बताते हुए कहा कि योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है। इससे महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बहन बेटियां आगे बढ़ रही हैं आप 50% सीटों पर बहन बेटियां चुनाव लड़ेगी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने सीएम शिवराज से अवैध शराब को लेकर भी शिकायत की थी। जिसके कुछ घंटों बाद मुरैना एसपी आशुतोष बागरी का तबादला हो गया।