बिज़नेस

UPI से अगस्त में हुए 10 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

UPI के जरिये लेनदेन का आंकड़ा अगस्त में 10 अरब को पार कर गया। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यह जानकारी दी है NPCI के मुताबिक, यूपीआई ने 10 अरब से अधिक लेनदेन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। इस अविश्वसनीय उपलब्धि और डिजिटल भुगतान की ताकत का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों।

इस रफ्तार और यूपीआई के साथ लेनदेन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव को जारी रखें।NPCI के आंकड़ों के अनुसार, 30 अगस्त को यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 10.24 अरब हो गया। इन लेनदेन का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपये रहा। जुलाई में UPI लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब था। जून में यह 9.33 अरब था।

जुलाई 2023 में 15.34 लाख करोड़ रुपए का यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए हैं. वहीं, जुलाई में 14.75 लाख करोड़ रुपए की यूपीआई लेन-देन हुई है. आपको बता दें कि यूपीआई को लेकर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के साथ डील हो चुकी है. इसके अलावा फ्रांस की सरकार ने भी भारत की यूपीआई प्रणाली को अपना लिया है। भारतीय पर्यटक जल्द ही फ्रांस में यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे, जिसकी शुरुआत मशहूर स्थल एफिल टावर से होगी. इसके अलावा भूटान, नेपाल से भी यूपीआई समझौता हो चुका है।

Related Articles

Back to top button