पत्रकारों की पूरी पीढ़ी तैयार करने वाले पी पी सिंह की याद में गांधी भवन में होगी स्मृति सभा

Share

भोपाल में पत्रकारिता की ख्यातनाम हस्ती और ऐसा गुरु जो आधी रात को भी पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय खुलवा दे। जो डिग्री के बाद अपने विद्यार्थियों को नौकरी पर लगवाए और फिर जिंदगी भर उनके करियर से लेकर जीवन के हर मोड़ पर साथ खड़ा हो.छात्रों के ,ऐसे ही ‘सब कुछ’ माने जाने वाले पीपी सर यानी पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति सभा का आयोजन 17 मार्च 2023 शुक्रवार को किया गया है।

भोपाल के पॉलीटेक्नीक चौराहा स्थित गांधी भवन में शाम चार बजे स्व. पुष्पेंद्र पाल सिंह के विद्यार्थी, पत्रकार, समाजसेवी आदि जुटेंगे और उनकी स्मृतियों को किस्सों के जरिए बयां करेंगे। आयोजन समस्त विद्यार्थियों, सामाजिक-नागरिक संस्थाओं, संगठनों और मित्रों ने रखा है। गौरतलब है कि पुष्पेंद्र पाल सिंह का निधन 7 मार्च को हार्टअटैक की वजह से हो गया था। 2015 में वे मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग में मुख्यमंत्री के ओएसडी नियुक्त हुए। साथ ही सरकार के रोजगार अखबार रोजगार और निर्माण के संपादक भी थे। इससे पहले वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।

अन्य खबरें