Thar को पछाड़ने जल्द भारतीय बाजार में मारुति पेश करेगी अपनी धमाकेदार SUV JIMNY, जानें फीचर्स

कार और बाइक का शौकिन रखने वाले लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर आ रही है। बता दें महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकि ने अपनी नई SUV को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। मारुति सुजुकी की SUV JIMNY का लंबे समय से इंडियन मार्केट में इंतजार किया जा रहा था। वहीं अब इस कार को लॉन्च करने की कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है।फिलहाल सूत्रों के अनुसार जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी जिम्नी को लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ ये भी माना जा रहा है कि जिम्नी के लॉन्च होने के साथ ही महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि कंपनी ने जिम्नी को लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
क्या होंगे JIMNY के फीचर्स
मारुति सुजुकी ने Thar को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय बाजारों में JIMNY को नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। बता दें जिम्नी के कैमोफ्लैज को कई बार देखा गया है। बता दें इंडिया में इसका 5 डोर वर्जन ही लॉन्च करने की कंपनी तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि यूरोपियन मार्केट में जिम्नी का 3 डोर वर्जन भी मौजूद है। बता दें ये यूरोपियन मार्केट की सबसे पॉपुलर SUV में से एक है और अब कंपनी इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्च जल्द ही करने की तैयारी में जुटी हुई है।