
Mainpuri News: मैनपुरी में दो किसानों को प्रधानमंत्री सोलर पंप लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी कर ली गई। किसानों द्वारा दी गई शिकायत पर जनपद की साइबर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए अंतर राज्य ठगी करने वाले सक्रिय गिरो के पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किसानों ने 2,40,000 रुपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रधानमंत्री योजना लगाने का जांसा
मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम गजियापुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने ठगी करने वालों पर आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री सोलर पंप के नाम पर उनसे 1,70,000 रुपए लिए गए हैं। तो वही थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम डूबर निवासी श्यामवीर सिंह ने भी आरोप लगाया कि उससे सोलर प्लांट योजना के अंतर्गत लगने वाले पंप सेट के नाम पर 70,000 रुपए ठग लिए गए हैं। दोनों किसानों ने अपने-अपने नजदीकी थानो में रिपोर्ट दर्ज कराएगी थी। जिसका खुलासा करते हुए थाना साइबर पुलिस ने किसानों द्वारा दिए गए सबूत के आधार पर जांच शुरू कर दी।
मास्टर माइंड अब भी पकड़ से बाहर
जांच के दौरान कन्हैया निवासी सोरई थाना खंदौली जनपद आगरा के अलावा प्रतीक कुमार, पवन कुमार निवासीगढ़ रामनगर चारबाग फिरोजाबाद, सचिन कुमार निवासी अमरगढ़ बुलंदशहर ठगी करने के दोषी पाए जाने पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि किसानों से ठगी करने वाला मास्टर माइंड मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह निवासी बरकत थाना रसूलपुर फिरोजाबाद पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने ठगों के पास से एक लाख सत्रह हजार रुपए, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और एक बायोमेट्रिक मशीन बरामद की है।
यह भी पढ़ें : Firozabad News: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया दस हजार का इनामी आरोपी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप