Firozabad News: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया दस हजार का इनामी आरोपी

Firozabad News

Firozabad News

Share

Firozabad News: फिरोजाबाद की अराव  पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक दर्जन से ज्यादा मुकद्दमों में वांछित दस हजार के इनामी आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का फिरोजाबा, मैनपुरी और एटा जिले में आतंक है। गिरफ्तार आरोपी को  घायल हालत में  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

हड़बड़ाहट में फिसली मोटरसाइकिल

आपको बता दे की अराव थाना पुलिस, अराव बाईपास पर चेकिंग अभियान चला रही थी,  तभी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल सवार जो दर्जन भर से ज्यादा मुकद्दमों में आरोपी है। वो अराव बाई पास की तरफ आ रहा है, सूचना पर, पुलिस ने जब एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो वह  मोटरसाइकिल सवार, मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने लगा,  जिससे हड़बड़ाहट में उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त  को पैर में गोली मार कर।

एक दर्जन से अधिक मुकद्दामे

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे  से पुलिस को एक तमंचा एक खोखा कारतूस, एक  जिंदा कारतूस 315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एस पी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम इस्तियाक है, ये दस हजार का इनामी बदमाश है। इस पर फिरोजाबा, मैनपुरी और एटा में एक दर्जन से ज्यादा मुकद्दामे दर्ज है। पुलिस कई दिनों से इसके पीछे लगी हुई थी,  पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *