यूपी उपचुनाव : फूलपुर विधानसभा सीट पर कौन होगा बीजेपी प्रत्याशी ?, तीन दावेदारों के नाम आ रहे सामने

By Election

दीपक पटेल(बाएं), कविता पटेल(मध्य में), निर्मला पासवान(दाएं).

Share

By Election : उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है बीजेपी आज अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बात अगर प्रयागराज जिले की फूलपुर विधानसभा सीट की करें तो यहां से 3 प्रत्याशी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसमें पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे दीपक पटेल के नाम के साथ-साथ कविता पटेल, पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान का नाम प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है.

आगामी उप चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की उप चुनाव वाली विधानसभा सीटों पर लगभग-लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में फूलपुर से अभी तक किसी भी प्रत्याशी का नाम बीजेपी ने घोषित नहीं किया है.

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने जितेंद्र सिंह का नाम, आजाद पार्टी ने शाहिद अख्तर का नाम घोषित कर दिया है लेकिन बीजेपी ने अभी तक मैदान में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है. इसके साथ ही फूलपुर सीट से प्रत्याशी के नाम पर सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा. अब देखना या दिलचस्प होगा कि आखिर बीजेपी फूलपुर से किस चेहरे को मैदान में उतारती है.

रिपोर्टः सौरभ मिश्रा, संवाददाता, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : UP : देर रात चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकी कार, पैकेट्स में था कुछ ऐसा कि चौंक गए पुलिसकर्मी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *