
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बेहद ही दुखद और हैरानी का मामला सामने आया है। वहां एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि कि मृतक छात्र अपनी परीक्षा को लेकर बेहद तनाव में था और काफी परेशान भी था। छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।
गुना जिले में 12वीं क्लास के छात्र का शव रेलवे पटरी पर मिला। बताया जा रहा है कि कोकाटे कॉलोनी में रहने वाले छात्र वरुण रघुवंशी ने परीक्षा के तनाव से परेशान होकर अपनी जान दे दी। वरुण रघुवंशी शुक्रवार को शाम सात बजे से ही लापता था, परिवार वालों ने पूरी रात अपने वरुण को तलाशते रहे। शनिवार सुबह वरुण का शव पंचमुखी हनुमान मंदिर के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि सीबीआई बोर्ड की परीक्षा दे रहे वरुण ने 28 फरवरी को केमिस्ट्री विषय का पर्चा हल किया था। जिसमें कुछ प्रश्नों के उत्तर वह नही लिख पाया था। इसी वजह से वरुण तनाव में आ गया था। शुक्रवार को घर से जाते समय उसे कुछ सीसीटीवी कैमरों ने कैद किया था, जिसमें वरुण भयंकर तनाव में दिखाई दे रहा है और अपना सिर पकड़ते हुए शहर से बाहर की ओर जाते हुए दिखा। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी।