पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा सभी पात्र जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क : सीएम मोहन यादव

पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा सभी पात्र जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क : सीएम मोहन यादव
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना में रोटरी क्लब के राहत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही आंखों की मशीन उपलब्ध कराएगी, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जब अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है, तो डॉक्टर उनके लिए भगवान के समान बन जाते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चंबल की धरती वीरों की भूमि है। इस वीर भूमि के जवान हमेशा देश की रक्षा में आगे बढ़कर अपने प्राणों की आहुति देने के लिये तत्पर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कठिन परिस्थितियों में भी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की।
समुचित रूप से स्क्रीनिंग की गयी
इसका लाभ सभी पात्र जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। चम्बल क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 5 हजार से अधिक मरीजों की समुचित रूप से स्क्रीनिंग की गयी है। मुख्यमंत्री ने चंबल की धरती को वीर भूमि बताते हुए कहा कि राज्य सरकार कठिन परिस्थितियों में भी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप