मध्य प्रदेशः सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के लिए गुफा मंदिर में की पूजा-अर्चना, महामृत्युंजय मंत्र का किया जाप

नई दिल्लीः पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत जोरों पर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के तमाम नेता प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे है।
वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी आज भोपाल (Bhopal) के गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की है।
आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए गुफा मंदिर में पूरे विधी विधान के साथ महामृत्युंजय का जाप किया है। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिग में पीएम की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय का जाप किया।