फिल्मी सीन की तरह एक Scooty पर बैठे दिखें 6 युवक, वीडियो देख लोग हुए हैरान

Share

सोशल मीडिया पर आज कल लोगों की बहुत सी अजीबोगरीब हरकतें कैमरे में कैद हो जाती है। जिसके साथ वो वीडियो तेजी से वायरल भी हो जाती है। लोगों के अंदर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने का क्रेज अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन बढ़ते क्रेज के साथ लोग अपनी जान की कीमत भी भूलते जा रहे है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी ठीक ऐसा कुछ वीडियो तेजी से वायरल होता जा रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है की कुछ युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी और अन्य लोगों की जान को खतरें मे डालते हुए नजर आ रहे है। बता दें वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 लड़के एकसाथ एक ही Scooty (स्कूटी) पर बैठकर बीच सड़क पर जा रहे हैं। आप भी इस सोच में पड़ गए होंगे की एक स्कूटी जिसपर बैठने की क्षमता केवल 2 लोगों की होती है उसपर 6 लोग कैसे बैठ सकते है? तो आइए देखते है वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा कैसे मुमकिक हुआ।

क्यों है वायरल वीडियो खतरनाक ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HoraRamandeep नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है की बीच सड़क पर काफी गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि रेड लाइट होने या फिर रोड पर जाम लगने की वजह से गाड़ियां रुकी हुई हैं। इन गाड़ियों के बीच में देखा जा सकता है कि एक Scooty (स्कूटी) पर काफी लोग बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। आप सोच रहे होंगे की जाहिर सी बात है स्कूटी पर तो लोग बैठेंगे ही। लेकिन आपको बता दें कि इस स्कूटी पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि 6 लोग सवार है। जिनमें से एक युवक तो आखिरी वाले लड़के के कंधे पर चढ़कर बैठा है। इस वीडियो को अबतक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।