इंटरनेट पर छाई इंसानों की तरह हंसने वाली चिड़िया, लोगों को खूब पसंद आ रही चिड़िया की ये Video

इंटरनेट पर चीजों को वायरल होने में देर नहीं लगती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पक्षी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसकी हंसी बिलकुल इंसानों से मेल खाती है। आज तक आप ने सोशल मीडिया पर पशु-पक्षियों को इंसानों की नकल कर अपना जलवा बिखेरते देखा होगा लेकिन अब हमने एक ऐसी चिड़िया को खोज निकाला है जो बिलकुल इंसानों की तरह हंसती है। लोग इस चिड़िया को देख कर जहां हैरान है तो वहीं खुश भी है। चिड़िया (laughing bird kookaburra) इतनी टैलेंटेड है, यकीन नहीं होता तो Video में आप खुद देख ले और देखें गौर से की कैसे चिड़िया हूबहू इंसानों की तरह हंस रही है।
इंटरनेट पर छाई इंसानों की तरह हंसने वाली चिड़िया
कूकाबूरा बर्ड ने बिखेरा जलवा
अगर हम इंटरनेट की दुनिया की बात करते है तो यहां रोजाना ऐसे वीडियो देखने को मिलते है जिसमे जानवर या पक्षी कुछ अलग करते दिखते है। कभी जानवरों की दोस्ती देखने को मिलती है और इसे लोग पसंद भी खूब करते है। कई वीडियोज में तो पक्षी रास्तों पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाज और उनके हॉर्न की आवाज को कॉपी कर लेते हैं।
लोगों को खूब पसंद आ रही चिड़िया की ये Video
हालांकि आज ये वीडियो देखकर आप ये अंदाजा जरूर लगा सकते है की कॉपी करने के मामले में केवल तोते ही आगे नहीं है बाकी पक्षी भी अब हुनरबाज हो गए है। ऐसे ना जानें कितने पक्षी हैं, जिनकी इन खूबियों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि वायरल हो रही ये चिड़िया ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी के इलाके में पाई जाने वाली (laughing bird kookaburra) कूकाबूरा बर्ड है। जिसकी हंसी की वीडियो देख यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे है।
‘लायरबर्ड’ भी करती है इन्सानों की नकल
इस वीडियों ने ये तो साफ कर दिया है की केवल इंसान ही नहीं बल्कि पक्षी और जानवर भी मूड में हो तो खूब नकल उतारते है। लेकिन ये चिड़िया जो बिल्कुल इंसानों की नकल करती है जिसका नाम है ‘लायरबर्ड’ । ये चिड़िया (laughing bird kookaburra) ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली एक अनोखी किस्म की चिड़िया है।