कृष्णा पूनिया ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में जयपुर में मार्च निकाला

Share

गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस विधायक और ओलंपियन कृष्णा पूनिया गांधी सर्किल पर धरने पर बैठे। विरेध प्रदर्शन से पहले इन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की और जयपुर में मार्च निकाला।

आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे शीर्ष पहलवानों ने मांग की है कि बृजभूषण को यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पूनिया ने आरोप लगाया कि जानबूझकर इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “कोई बेटी ऐसे ही इतना बड़ा आरोप नहीं लगा सकती। बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।” मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा पूनिया राजस्थान खेल परिषद की अध्यक्ष भी हैं।

पूनिया ने कहा कि ओलंपिक जैसे आयोजनों में पदक जीतने वाले पहलवान सड़कों पर रो रहे हैं और इसलिए न्याय की इस लड़ाई में राजस्थान का हर खिलाड़ी अंत तक उनके साथ खड़ा है। बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर, उन्होंने कहा, “बृजभूषण सिंह को पॉक्सो एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। देश की हर पार्टी को इन पहलवानों का समर्थन करना चाहिए।”

पूनिया खुद एक अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट, 2 बार ओलंपिक प्रतिभागी, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं।