Chhattisgarh: भरोसे का सम्मेलन में खड़गे- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकता

Chhattisgarh: भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा से जल रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी चुप हैं। वो चाहते तो, इसे रोक सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकता। खड़गे ने आगे कहा कि कि इंदिरा और राजीव गांधी के बाद क्या कोई गांधी परिवार से प्रधानमंत्री या मंत्री बना है? राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की, लेकिन बीजेपी सिर्फ नीचा दिखाने की कोशिश करती है। अच्छा होता कि गरीबों और विकास के काम पर केंद्र सरकार कुछ सोचती।
खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, 5 हजार घर को आग लगाई गई। हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। हम चाहते थे कि पीएम इस पर कुछ बोलें, लेकिन वो चुप हैं।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: स्कूल में बच्चों के हाथ में पुस्तक की जगह झाड़ू, कौन है जिम्मेदार?