‘उनकी नाव में बड़ा सा छेद है’, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना

Keshav Prasad Maurya on SP

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना

Share

Keshav Prasad Maurya on SP : केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 विधानसभा को लेकर बड़ा दावा किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नाव में बड़ा सा छेद है और उसमें जो लोग बैठे हैं। अभी भी उतर कर भागने की तैयारी में हैं कि नाव डूबने वाली है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 में तीसरी बार 2017 की तरह भाजपा सरकार की सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में है। उनकी नाव में बड़ा सा छेद है और उसमें जो लोग बैठे हैं। अभी भी उतर कर भागने की तैयारी में हैं कि नाव डूबने वाली है। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। कांग्रेस के मतदाता जोड़ो महा अभियान पर उन्होंने कहा वे 3 क्या 30 सभाएं कर लें लेकिन कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।

यह भी पढ़ें : शाही जामा मस्जिद मामले में HC का बड़ा फैसला, कोर्ट ने सिर्फ सफाई कराने की दी अनुमति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *