
उत्तराखंड: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के एक अधिकारी की रविवार को केदारनाथ (Kedarnath) में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने वाले हैं। आपको बता दें कि अधिकारी की टीम ने मंदिर में हेली सेवाओं की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए हेलीपैड का दौरा किया था।
इस दौरान अधिकारी अमित सैनी हेलीकॉप्टर में सवार होने जा रहे थे। घटना पर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की गर्दन में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाने ने बताया कि केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम हेलीपैड पर ये घटना हुई। आपको बता दें कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण में वित्त नियंत्रक के पद पर भी सैनी ने कार्य किया था।
साथ ही इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने ये जानकारी दी कि हादसा दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ। उस वक्त टीम निरीक्षण कर वापस लौट रही थी। केदारनाथ में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मौसम खराब है। ऐसे में बर्फबारी के बीच अधिकारी केदारनाथ यात्रा के इंतजामों को अंतिम रूप देने की कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।