कमलनाथ का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सत्ता में आई तो,100 यूनिट तक बिजली माफ

Kamal nath
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसे पहले कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावों को देखते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो मध्य प्रदेश में 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी। इसके बाद 200 यूनिट का बिल हाफ हो जाएगा।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनावों से ठीक छह महीने पहले बड़ी घोषणा की है। 500 रुपये में सिलेंडर और 1,500 रुपये हर महीने देने की नारी सम्मान योजना के बाद अब उन्होंने बिजली बिलों में भी राहत की घोषणा की है।
कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में कहा कि मध्यप्रदेश का नौजवान आज रोजगार के लिए भटक रहा है। प्रदेश का अन्नदाता किसान खाद, बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। प्रदेश में चौपट राज चल रहा है। चौपट रोजगार, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नर्सिंग कॉलेज, चौपट उद्योग हैं।
आज हर क्षेत्र में व्यवस्थाएं चौपट हैं। हमें गर्व है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र कांग्रेस की सरकार ने बनाया था। आज पीथमपुर की हालत देखकर दुख होता है। भाजपा सरकार ने गलत नीतियों से औद्योगिक क्षेत्रों का सत्यानाश किया हुआ है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में भ्रष्टाचार का मुद्दा फिर से उठाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में तो 40% कमीशन हुआ करता था, परंतु मध्यप्रदेश की जनता जानती है कि यहां पर भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है पंचायत से मंत्रालय तक।
स्थानीय उम्मीदवार दिया जाएगा
कमलनाथ ने स्थानीय उम्मीदवारों की उठती मांग पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश से मांग उठ रही है कि इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार दिया जाए। इससे मैं काफी हद तक सहमत भी हूं। हमारा स्थानीय संगठन इसमें अहम भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: 137 करोड़ से ज्यादा लागात वाले 154 कार्यों का CM बघेल किया लोकार्पण