MP: कमलनाथ का शिवराज पर तंज बोले-‘आपकी विदाई बेला पर जनता की आंखो में आंसू नहीं खुशी की चमक’

कमलनाथ /शिवराज
MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं। जिससे पहले सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पर आए दिन तंज कसती है तो वहीं कांग्रेस भी जमकर जुबानी हमला करती है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। सीएम शिवराज इन दिनों जिस भी सभा में जाते है तो भावुक हो जाते हैं।
अब इस पर कमलनाथ ने तंज कसते एक्स हैंडल पर लिखा कि मप्र के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात ख़ुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब ख़ुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, ख़ुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आँख में आँसू नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की ख़ुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है। कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।
शिवराज का भावुक भाषण
चुनाव से पहले बैठक और सभा में दिए जा रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के भाषण चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं। एक सभा में सीएम ने कहा कि मैं चला जाऊंगा तो आपको बहुत याद आऊंगा मेरे जैसा भैया आपको नहीं मिलेगा। वहीं इसके बाद मंगलवार को बुधनी के गांव में मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए जनता से पूछा कि मैं चुनाव लडू के नहीं लडू। अधिकारियों की बैठक में भी सीएम ने कुछ तरह ही भावुक करने वाली बातें कहीं थीं।
ये भी पढ़ें:Himachal: मंत्रियों और अधिकारियों को देश-विदेश की यात्राओं का विवरण देना जरूरी, राज्य सूचना आयोग सख्त