Jodhpur Cylinder Blast: जोधपुर में 6 गैस सिलेंडर फटने से अब तक 5 लोगों की मौत और 60 घायल

Share

जोधपुर में एक और गैस सिलेंडर ब्लास्ट से फिर पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। दरअसल जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में भुंगरा गांव में गुरुवार दोपहर शादी एक समारोह स्थल पर बारात रवानगी से पहले बड़ा हादसा हो गया है। जहां लीकेज के बाद बारी-बारी से 6 गैस सिलेंडर फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में अबतक 61 लोग झुलस गए है। इस हादसे में झुलसने वालो में जहां दुल्हे का पिता भी शामिल हैं, वहीं महिलाओं और मासूम बच्चों के भी घायल होने की खबर सामने आई है।

35 लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में अबतक के जानकारी के अनुसार 35 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद शादी समारोह और गांव में शोक की लहर छा गई। फिलहाल हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान खाना बन रहा था और अनेक ग्रामीण खाना खा रहे थे। आग लगते ही खाना बनाने वाले गैस चालू छोड़ भाग गए। जिसके बाद भट्टियों की पाइप तक झुलस गईं, जिससे और गैस लीकेज होती रहीं और यह बड़ा हादसा घटित हो गया। हालांकि हादसे की जानकारी होते ही मौके पर दमकल की कई गाड़िया भी पहुंच गई। इसके साथ ही 60 घायलों को शेरगढ़, बालेसर व सेतरावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेजा गया। जबकि 51 घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *