JHARKHAND:झुमरी तिलैया में विद्यार्थियों के लिए विशेष अवसर, मिलेगी पुस्तकालय की सुविधा

Share

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नगर परिषद झुमरी तिलैया ने कोडरमा ब्लॉक परिसर में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया है, जो परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को एक बेहतर शिक्षा का वातावरण प्रदान करेगा।

पुस्तकालय की विशेष सुविधा

पुस्तकालय प्रभारी दुलारचंद यादव ने कहा कि जो युवा घर पर पढ़ाई करते हैं और उन्हें कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है या शिक्षा का माहौल नहीं बन पाता है उनके लिए यह पुस्तकालय बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस पुस्तकालय में किताबों के अलावा इंटरनेट की सुविधा भी मौजुद है, इसके साथ ही एक हजार से अधिक प्रतिस्पर्धी किताबें हैं, युवाओं की पढ़ाई में कोई वाधा ना आए उसके लिए केबिन, पेयजल और शौचालय हैं।

4 शिफ्टों में पुस्तकालय का संचालन

पुस्तकालय अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय चार शिफ्ट में संचालित किया गया है। एक बार में फिलहाल 46 लोग बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से 10 बजे तक पुस्तकालय प्रभारी उमेश कुमार द्वारा संचालित होती है, दूसरी शिफ्ट 10 बजे से 2 बजे तक पुस्तकालय प्रभारी दुलारचंद यादव द्वारा संचालित होती है, तीसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक पुस्तकालय प्रभारी मुकेश राणा द्वारा संचालित होती है, और चौथी शिफ्ट शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक है।

पुस्तकालय में अध्य्यन के लिए निर्धारित शुल्क

पुस्तकालय में वार्षिक नामांकन शुल्क 200 रुपये है। एक साल की शुल्क 2500 रखी गई है तो वहीं मासिक शुल्क 300 रुपए है। इसमें विद्यार्थियों को पुस्तकालय की मूलभूत सुविधाओं के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें मिलती हैं। वर्तमान में पुस्तकालय में 40 लड़कीयां और 60 लड़के नामांकित हैं।

कैसे मिलता है विद्यार्थियों को शिक्षा का वातावरण

पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन टेस्ट श्रृंखला का अभ्यास करने के लिए पांच कंप्यूटर भी लगाए गए हैं। जिसमें विद्यार्थियों के अध्य्यन करने के बाद उनका टेस्ट भी होता है। इसके साथ ही पुस्तकालय की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन सेशन भी आयोजित किए जाते हैं। विद्यार्थी पुस्तकालय में यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में बिहार में रिकॉर्ड 3042 मरीज डेंगू से मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *