Uttar Pradesh

Jhansi: मऊरानीपुर में धमाके के साथ कार में आग लगने का वीडियो आया सामने

Jhansi: झांसी (Jhansi) मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसारी में धमाका के साथ कार में आग लगने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ओमनी कार में एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस रिफलिंग की जा रही थी, इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई। देखते देखते कार में से आग की लपटें निकलने लगी और तेज धमाके के साथ कार में लगा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.

जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई, घटना में दो लोगों को मामूली चोटे आई. वहीं किसी ग्रामीण ने जलती हुई कार का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसमें साफ देखा जा सकता किस तरह धमाके के बाद कार जल रही और पास में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर भी जल रहा, वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचने की बात कह रही है।

(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: UP: प्रदेश में लगेंगे चार डॉप्लर रडार, आपदाओं पर योगी सरकार की रहेगी पैनी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button