₹20.49 लाख की शुरुआती कीमत में जीप कंपस फेसलिफ्ट लॉन्च, 17.1kmpl के माइलेज का दावा

जीप इंडिया ने आज भारत में कंपस का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में कार के ट्रांसमिशन में बड़े से बड़ा बदलाव किया गया है। अब यहां पर 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 2 व्हील ड्राइव का विकल्प भी उपलब्ध है।
आपको बता दें पहले, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स केवल 4×4 वैरिएंट में ही उपलब्ध था। इस नए ट्रांसमिशन के साथ, कार 17.1 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इस अपडेटेड जीप कंपस को 5 विभिन्न ट्रिम्स – स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड+, लिमिटेड और मॉडल एस, में लॉन्च किया गया है। इसमें एंट्री लेवल मॉडल स्पोर्ट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
अन्य ट्रिम्स में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2WD विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, मॉडल एस वर्जन में ब्लैक शार्क एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ इग्नाइट रेड एलिमेंट्स दिए गए हैं।
बता दें जीप कंपास 4X2 के डिजाइन में कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखा गया है। इसके एक्सटीरियर में एक नई ग्लॉसी-ब्लैक ग्रिल, ग्लॉसी-ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट LED रिफ्लेक्टर हेडलैंप और स्टैंडर्ड LED टेल-लैंप, LED फॉग लैंप और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप से लैस है।
जीप कंपास 4X2 सात कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, टेक्नो मेटालिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड, ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे, मिनिमल ग्रे और गैलेक्सी ब्लू शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Mercedes-Benz ने लॉन्च की अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज का दावा