IPL 2023: पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से हराकर दूसरी बार चखा जीत का स्वाद

Share

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराकर आईपीएल सीजन 16 में दूसरी जीत हासिल कर ली है। बुधवार को गुवहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 20 ओवर में 197 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 192 रन ही बना पाई।

पहले पंजाब ने की बल्लेबाजी

शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पंजाब की तरफ से ओपनिंग के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर आए। पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। प्रभसिमरन ने अर्धशतक भी जड़ा। प्रभसिमरन और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। प्रभसिमरन (60) बनाकर आउट हुए। उनका विकेट जेसन होल्डर ने लिया। इसके बाद धवन का साथ देने के लिए क्रीज पर भानुका राजपक्षे आए लेकिन धवन के शानदार शॉर्ट के सामने आने से वह चोटिल हो गए। राजपक्षे को मैदान से बाहर जाना पड़ा, उनकी जगह धवन का साथ देने जीतेश शर्मा आए। धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

जीतेश शर्मा 158 के स्कोर पर आउट हुए। उनके बल्ले से (27) रन निकले। युजवेंद्र चहल ने रियान पराग के हाथों कैच कराया। उनके बाद सिकंदर रजा आए लेकिन वो (1) बनाकर चलते हो गए। उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। 196 रन के स्कोर पर पंजाब का चौथा विकेट शाहरुख खान का गिरा। शाहरुख को जेसन होल्डर ने आउट किया। पंजाब ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने सरहानीय पारी खेली, उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए।

5 रन से हारी पंजाब

पंजाब से मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान से यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन ने पारी की। इस पारी की शुरुआत में फेरबदल देखा गया। आमतौर पर पर जायसवाल के साथ बटलर आते हैं लेकिन इस मैच में अश्विन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया। 13 रन पर राजस्थान का पहला विकेट जायसवाल का गिरा। उन्होंने (11) रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराया। अश्विन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनका कैच भी अर्शदीप ने कप्तान शिखर धवन के हाथों कराया। इसके बाद क्रीज पर जोस बटलर आए। बटलर और सैमसन ने तेजी से पारी खेलनी शुरू की लेकिन ये साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं टीकी, बटलर 19 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन (42) बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडीक्कल (21) बनाकर पवेलियन लौट गए। जहां एक तरफ टीम के विकेट गिर रहे थे तो दूसरी तरफ राजस्थान लक्ष्य का पीछा करते हुए आगे भी बढ़ रही थी। ध्रुव जूरेल और शिमरोन हेटमायर ने अर्धशतकीय साझेदारी की। 186 रन के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (36) पर आउट हुए।

राजस्थान अपने लक्ष्य के करीब थी लेकिन टीम मात्र 5 रन से रह गई। पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान को हराकर दूसरी जीत दर्ज की है। अब पंजाब अंक तालिका में 4 प्वाइंटस के साथ दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, सुदर्शन के बल्ले ने गदर मचाया

अन्य खबरें