Advertisement

IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, सुदर्शन के बल्ले ने गदर मचाया

Share
Advertisement

मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 162 रन बनाए। गुजरात ने 19वे ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Advertisement

दिल्ली में नहीं चला किसी का बल्ला

गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपीटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर उतरे। हालांकि खासा प्रदर्शन नहीं किया। पृथ्वी शॉ (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने झटक लिया। शॉ के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल मार्श भी (4) रन बनाए, उन्हें भी मोहमाद शमी ने पांचवे ओवर में चलता कर दिया। वहीं दूसरे छोर पर डेविड वार्नर क्रीज पर बने हुए थे और सिंगल डबल की मदद से रन निकाल रहे थे। एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद से उतरे वॉर्नर 32 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिया।

अभिषेक पोरेल (20) बनाकर आउट हुए, उन्हें राशिद खानने आउट किया। पोरेल के बाद अक्षर पटेल आए उनके साथ सरफराज खान थे लेकिन सरफराज खान भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। वे भी (30) बना पाए, उनका विकेट भी राशिद खान ने झटका। अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कमाल दिखाया। दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए।

गुजरात के साई सुदर्शन ने किया कमाल

दिल्ली से मिले 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की तरफ बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋद्धिमान साहा (12) और शुभमन गिल (14) रन बनाकर आउट हुए। दोनों का विकेट एनरिच नोर्त्जे ने झटका। इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या भी (4) ही बना पाए। वहीं विजय शंकर (29) बनाकर आउट हुए। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 62 और डेविड मिलर ने (31) रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एनरिच नोर्त्जे (2), मिचेल मार्श (1), खलील अहमद (1) विकेट हासिल किया। साई सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने दिल्ली को उसके होमग्राउंड पर 6 विकेट हरा दिया।

दिल्ली हारी दोनों मैच

बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में दिल्ली कैपिटल्स के 2 मैच हो चुके है, जिसमें से दिल्ली एक भी मैच नहीं जीती है। दिल्ली का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस के साथ हुआ था। इस मैच में दिल्ली को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बीती रात हुए अपने दूसरे मैच में भी दिल्ली 6 विकेट से हार गई। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के दो मैच हुए है। गुजरात ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। पहला मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से चेन्नई को हराया था। इसी के साथ हार्दिक पंडया की गुजरात टाइटंस 4 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में नंबर एक पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: चेन्नई ने लखनऊ के नवाबों को 12 रन से हराया, मोईन की गेंद ने कहर बरपाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *