Advertisement

IPL 2023: चेन्नई ने लखनऊ के नवाबों को 12 रन से हराया, मोईन की गेंद ने कहर बरपाया

Share
Advertisement

आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई को 12 रन से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 217 रन बनाए जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन ही बना पाई। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया।

Advertisement

चेन्नई ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। आईपीएल के नए सीजन के 6 मैच खेले जा चुके। अब तक खेले जा चुके सभी 6 मैचों में चेन्नई ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है।

इस मैच में चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। छह ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 79 रन बना दिए। ऋतुराज गायकवाड़ ने (57) एक बार फिर अर्धशतक जड़ा। डेवोन कॉन्वे (47), शिवम दुबे (27), मोइन अली (19), बेन स्टोक्स (8) रन का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा (3), महेंद्र सिंह धोनी (12), अंबाती रायडू (27) और मिचेन स्टेनर (1) रन बनाकर नाबाद रहे।

अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मार्क वुड ने भी 3 विकेट चटकाए लेकिन मैच में वुड ने सबसे ज्यादा रन खाए। मार्क वुड ने 4 ओवर में 49 रन दिए। आवेश खान ने भी 39 रन देकर 1 विकेट लिया।

लखनऊ ने 205 पर तोड़ा दम

चेन्नई से मिले 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 205 रनों पर ही सिमट गई। लखनऊ की शुरूआत तो ठीक रही थी। मेयर्स ने और कप्तान केएल राहुल ने 79 रनों की पार्टनरशीप की। मेयर्स ने (53), केएल राहुल (20) ने रन बनाए। मोईन अली ने छठे ओवर में मेयर्स और आठवें ओवर में राहुल का विकेट झटक लिया। दीपक हुडा ने केवल 2 रन बनाए, उन्हें सातवें ओवर में स्टेनर ने आउट किया।

कुणाल पाण्डया 9 और मार्कस स्टोइनिस 32 रन बनाकर चलते हुए। दीपक और स्टोइनिस का विकेट भी मोईन अली ने हासिल किया। निकोलस पूरन (32) पर आउट हुए, उनका विकेट तुषार देशपांडे ने लिया। आयुष बदोनी (23), कृष्णप्पा गौतम ने (17) रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे लेकिन लखनऊ 15 रन ही बना पाई। गेंदबाजी में मोईन अली ने कमाल का प्रदर्शन किया। मोईन ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों ने जीता 1-1 मुकाबला

बता दें कि चेन्नई और लखनऊ आईपीएल सीजन 16 में अपना 1-1 मैच खेल चुकी हैं। दोनों ही टीमों ने एक मैच में जीत हासिल की है और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था। इस मैच को गुजरात ने 5 विकेट से जीत लिया था। लखनऊ का पहला मैच दिल्ली से हुआ था। इसमें लखनऊ को 50 रन से बड़ी जीत मिली थी। चेन्नई एक मुकाबला हारकर और लखनऊ एक मैच जीतकर आमने-सामने आई, जिसमें लखनऊ को करारी हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: RCB vs MI: तिलक की पारी काम नहीं आई, बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से धूल चटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *