iPhone 15 की लॉचिंग डेट आई सामने, 12 सितंबर को Apple ‘Wonderlust’ इवेंट में होगी लॉन्च

अगर आप ऐपल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस कुछ दिन और इंतजार कीजिए, क्योंकि एपल जल्द ही iPhone 15 लॉन्च करने जा रहा है। जिसकी लॉन्चिंग तारीख सामने आ गई है। कंपनी 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इवेंट को YouTube और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।
बता दें कि ऐपल हर साल सितंबर में आईफोन लॉन्च इवेंट का आयोजन करता है। जिसमें कंपनी आईफोन सीरीज के नए फोन को लॉन्च करती है। इस बार ऐपल 12 सितंबर को लॉन्च इवेंट करने जा रहा है। जिसमें इस बार ऐपल कई नई चीजें देखने को मिलेंगी, जो आपको हैरान कर सकती है। क्योंकि कंपनी ने इस साल के लॉन्चिंग इवेंट को वंडरलस्ट नाम दिया है।
खबर के मुताबिक, इस इवेंट में कंपनी दो साइज ऑप्शन- 6.1-इंच डिस्प्ले वाला iPhone 15 और 6.7-इंच डिस्प्ले वाला iPhone 15 Plus पेश कर सकती है। फोन में सबसे बड़ा बदलाव भी अपेक्षित है वह है नॉच की कमी। iPhone X सीरीज़ के लॉन्च के बाद यह पहला iPhone लाइन-अप होगा जो इस पायदान से नीचे आएगा। माना जा रहा है कि कंपनी डिवाइस को कुछ नए कलर में भी पेश कर सकती है। Apple iPhone 15 नॉन-प्रो मॉडल में 4nm A16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल करेगा।
बता दें एपल ने भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट करने की तैयारी की है। हाल ही में कंपनी ने भारत में दो रिटेल स्टोर्स भी खोले थे। इन स्टोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एपल की योजना देश में स्मार्टफोन्स के पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की भी है।
ये भी पढ़ें: टोयोटा ने 12 प्लांट्स में बंद किया काम, साइबर अटैक की आशंका