वेस्ट बैंक: गाज़ा के समर्थन में फ़िलिस्तीनी समूहों की अपील के बाद हुआ ‘बंद’, सूनी रही सड़कें-देखें तस्वीर

Israel Hamas
Share

गाज़ा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए फ़िलिस्तीनी समूहों ने वैश्विक बंद की अपील की है. वेस्ट बैंक में इस अपील का असर भी साफतौर पर देखने को मिला है. लोगों ने हड़ताल में हिस्सा लिया. जिसके बाद दुकानें बंद नज़र आईं. अधिकांश सड़कें सूनी दिखीं. यहां इक्का-दुक्का लोग जरूर चहलकदमी करते दिखे.

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई. हमास के लड़ाके करीब दो सौ से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे. इजरायल तब से गाज़ा में हमास के ख़िलाफ़ अभियान चला रहा है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल की कार्रवाई में अब तक करीब 18 हज़ार लोगों की मौत हुई है.

वेस्ट बैंक के नबलस में सूनी सड़क पर चहलकदमी करता एक व्यक्ति, PC: EPA
सोमवार को बुलाई गई हड़ताल के दौरान हेब्रोन की एक बंद दुकान, PC: Reuters

ये भी पढ़ें: इजरायल फिलिस्तीनियों को गाजा से मिस्र में धकेलने की कोशिश कर रहा है ?