Advertisement

इजरायल फिलिस्तीनियों को गाजा से मिस्र में धकेलने की कोशिश कर रहा है ?

Israel Gaza War

PC: मिस्र की सीमा के पास गाज़ा के रफ़ाह में लाखों लोगों ने शरण ले रखी है. PC: Reuters

Share
Advertisement

Israel Gaza War: फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एजेंसी के प्रमुख ने आरोप लगाया है कि इजरायल फ़िलिस्तीनियों को ग़ाज़ा से मिस्र में धकेलने के प्रयास कर रहा है. हालांकि इजरायल ने इस गंभीर आरोप का खंडन किया है.

Advertisement

यूएनआरडब्लूए के आयुक्त फ़िलिप लाज़ारिनी ने अमेरिकी अख़बार से बात करते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीनी लोगों को उत्तरी ग़ाज़ा से दक्षिणी ग़ाज़ा की तरफ़ जाने का आदेश देना इस दिशा में पहला संकेत था.

फिलिस्तीनियों को मिस्र की ओर भेजना चाहता है इजरायल ?

उन्होंने कहा है कि अब ऐसे संकेत हैं कि दक्षिणी ग़ाज़ा में तेज़ हो रहे संघर्ष के दौरान इजरायल फ़िलिस्तीनी लोगों को मिस्र की तरफ़ भेजना चाहता है. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल इसी रास्ते पर चलता रहा तो ग़ाज़ा फ़िलिस्तीनियों की ज़मीन नहीं रह जाएगा.

उन्होंने कहा कि इजरायल ग़ाज़ा के लिए मानवीय मदद नहीं पहुंचने दे रहा है और ये भी उसकी इसी योजना का हिस्सा प्रतीत हो रहा है.

18,000 से अधिक लोग मारे गए

इसी बीच, दक्षिणी ग़ाज़ा के ख़ान यूनिस इलाक़े में भीषण संघर्ष जारी है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक ग़ाज़ा में जारी युद्ध में 18 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. ग़ाज़ा में रहने वाले अधिकतर फ़िलिस्तीनी लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

बीते दिन इजरायल ने ख़ान यूनिस में रहने वाले लोगों को इलाक़ा छोड़ने के लिए कहा था. यहां उत्तरी ग़ाज़ा से भागकर आए लाखों लोग भी हैं.

Israel Gaza War: इजरायल का दावा, मोसाद ने नाकाम किया हमला

इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि इजरायल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने साइप्रस की ज़मीन पर इजरायली और यहूदी लोगों पर हमले की साज़िश को नाकाम किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया है कि इस नाकाम हमले का आदेश ईरान ने दिया था.

वहीं इजरायल का कहना है कि ग़ाज़ा युद्ध शुरू होने के बाद से ऐसी साज़िशों की तादाद बढ़ी है. बयान में कहा गया है कि इजरायल ‘तुर्की के नियंत्रण वाले उत्तरी साइप्रस के ईरान द्वारा इस्तेमाल से परेशान है.’ इजरायल ने दावा किया है कि ईरान इस क्षेत्र का इस्तेमाल ‘आतंकवादी उद्देश्यों और ऑपरेशनल और ट्रांज़िट एरिया के रूप में कर रहा है.’

ये भी पढ़ें: गाजा युद्ध: इजरायल का कहना, बिखर रहा है हमास.. कहीं बमबारी तो.. कहीं भुखमरी.. खत्म हो रही जिंदगियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *