Indore: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार से आ रही कार, 2 छात्रों की मौत, 3 घायल

घटना स्थल
Indore: इंदौर के कनाड़िया इलाके में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार में चलती कार में पांच लड़के-लड़कियां सवार थे। हादसा होने से दो स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई है। बाकि तीन गम्भीर रुप से घायल हैं। सभी स्टूडेंट पब से आ रहे थे। जिसके बाद वे खाना खाने बायपास ढाबे पर जा रहे थे। उसी समय ये हादसा हुआ। लौटते वक्त एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार ट्रक में घुस गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया।
अहमदाबाद की थी मरने वाली छात्रा
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक घटना रात ढाई के लगभग ओशियन मोटर्स के पास बिचौली मर्दाना इलाके के यहां पुल पर हुई। यहां तेज रफ्तार एक कार में सवार समृद्धि (19) पुत्री यश भंडारी निवासी झालरा पाटन (राजस्थान) और उत्सव पुत्र कृष्णकुमार सोनी की मौत हो गई। समृद्धि झालरा पाटन से पढ़ाई करने अहमदाबाद गई थी। वह इंदौर में अपने दोस्तों के यहां आई थी। पुलिस के मुताबिक मृतक उत्सव भी राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला था। वह इंदौर में महालक्ष्मी नगर में रह रहा था। हादसे में जयंत, कुश सोनी, रूचि घायल हो गए। सभी को रात में एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां से उपचार के लिए सभी को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार समृद्धि अहमदाबाद के बीआरडीएस कॉलेज से फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है। वह फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। उसने पिता को कॉलेज ट्रिप पर इंदौर जाने की बात कही थी। लेकिन अपने रिश्तेदारों के यहां नहाँ रूककर बायपास की किसी होटल में स्टे किया।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage