Indore: शादी समारोह के दौरान भाई ने भाई को उतरा मौत के घाट

Indore

Indore

Share

Indore:  इन्दौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जहां कुछ ही घंटों के भीतर शहर में दूसरी हत्या का मामला सामने आया। भाई ने अपने भाई पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम (Post Mortem)  के लिए भिजवा दिया है वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।

घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाले मनोज खत्री का अपने ही भाई सुमित से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सुमित ने घर में रखी नुकीले हथियार से मनोज के सीने पर वार कर घायल कर दिया परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है। वहीं आरोपी सुमित की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के घर के पास शादी समारोह चल रहा था यह मृतक का आखरी वीडियो है जिसमे म्रतक नाचते हुए नजर आ रहा है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: दो दिवसीय दौरे पर कोरिया एमसीबी जिला पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत