IND vs ZIM Playing 11: जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजर, प्लेइंग इलेवन में हो सकता बदलाव

Harshit Rana or Jitesh Sharma

Harshit Rana or Jitesh Sharma

Share

IND vs ZIM Playing 11: शुभमन गिल की कप्तानी में जिंबाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया को पहले मैच में 13 रनों से हार मिली है। दोनों टीमों के बीच अब रविवार को हरारे में ही दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम की कोशिश वापसी करने पर टिकी होंगी। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

हर्षित राणा और जितेश शर्मा को मिल सकता मौका

IPL 2024 में कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। हर्षित शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम में सेलेक्ट हुए हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें जरूर मौका देना चाहेगा। हर्षित निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में वो इस मैच में टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। हर्षित के खेलने की स्थिति में मुकेश कुमार या आवेश खान में से किसी एक को बाहर रहना पड़ सकता है। रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे। हालांकि इन तीनों में से पराग और अभिषेक को तो इस मैच में भी मौका मिलेगा है, वहीं हो सकता है कप्तान और कोच वीवीएस लक्ष्मण जुरेल की जगर जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं। दूसरी ओर जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 में फेरबदल की संभावना नहीं है।

बल्लेबाजी क्रम में हो सकता बदलाव

दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान शुभमन गिल के अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है। अभिषेक पहले टी20 में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं रियान पराग चौथे और रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई और स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

इंडिया का पलड़ा है भारी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 टी20 मैच हुए हैं। इन 9 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ। वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत प्राप्ता की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं। वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, हर्षित राणा, खलील अहमद

दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग-11: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा

ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम को पीछे छोड़ लगातार सातवीं बार बजट पेश कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप