IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला जाने वाला पहला टेस्ट,क्यों होगा ऐतिहासिक?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर है. इंग्लैंड तो काफी दिन से इस सीरीज के लिए पसीने बहा रहा है. उसके खिलाड़ियों ने पहले UAE में जोरदार प्रैक्टिस की और अब टेस्ट सीरीज के करीब आते ही वो भारतीय जमीन पर भी तैयारियों में जुटे हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम का कैंप भी हैदराबाद में लग चुका है, जहां 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
अब सवाल है कि हैदराबाद में 25 जनवरी से जो पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, वो क्यों ऐतिहासिक होने जा रहा है? इस टेस्ट मैच में ऐसा क्या खास होने या दिखने वाला है? तो बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के ऐतिहासिक होने की ज्यादा नहीं बस एक ही वजह है और वो इस मैच की तारीखों से जुड़ा है.
26 जनवरी को पहली बार टेस्ट खेलेंगे भारत-इंग्लैंड
दरअसल, हैदराबाद में 25 जनवरी से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. अब ये टेस्ट 5 दिन चला तो 29 जनवरी तक खेला जाएगा. इन 5 दिनों के अंदर एक तारीख 26 जनवरी भी है. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का दिन. अब जो चीज भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ऐतिहासिक बनाने वाली है, वो इसी डेट से जुड़ी है.
1973 में भी बना था मौका, 26 जनवरी को नहीं हुआ था खेल
दरअसल, ऐसा पहली बार होगा जब भारत और इंग्लैंड की टीमें 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर मैदान पर टेस्ट मैच खेलते दिखेंगे. इससे पहले हालांकि 1973 में भी एक ऐसा मौका बना था जब भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत 25 जनवरी से हुई थी. लेकिन, उसमें 26 जनवरी को खेल नहीं हुआ था.