IND VS ENG: विकेटकीपिंग नहीं करेंगे KL राहुल, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
IND VS ENG
गुरुवार 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड(IND VS ENG) के बीच पांच टेस्ट सीरीज मैच का आगाज होने वाला है। लेकिन इस सीरीज से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में राहुल ने रहा कि इस सीरीज मैच में KL राहुल विकेटकीपिंग नहीं करेंगे इस बार किसी अन्य खिलाड़ी का नाम चयनित किया गया है।
KL राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
राहुल द्रविड़ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बार मैच के दौरान यह जिम्मेदारी केएस भरत और ध्रुव जुरेल इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को सौंपी जा सकती है। इस बात की पुष्टी आधिकारीक तौर पर राहुल द्रविड़ द्वारा की गई है। जिसमें उनका कहना है कि ‘केएल राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे. हम अपने चयन को लेकर स्पष्ट हैं. राहुल के बदले हमने दो अन्य विकेटकीपर को चुना है. बेशक, राहुल ने साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए और चयन दो अन्य विकेटकीपर के बीच होगा.’
केएस भरत ने किया है प्रभावित
बीते मैच की बात की जाए तो केएस भरत ने ऋषभ पंथ के चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग में काफी प्रभावित किया है। रत ने अपने 91 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में से 82 भारत में खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 287 कैच और 33 स्टंपिंग दर्ज हैं। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भरत को इस बार विकेटकीपर के तौर पर खेल मैदान में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir: अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक, जानें क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए