IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच से पहले इस खिलाड़ी ने शुरू किया अभ्यास
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज हो रही है। पहले मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। अब दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच पिंक बॉल से होगा। यह डे नाइट मैच होगा, वहीं इस मैच में बताया जा रहा है। शुभमन गिल की वापसी होगी। शुभमन गिल अंगूठे में चोट की वजह से बाहर थे। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुभमन गिल के आने से एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा। इसके साथ ही शुभमन गिल ने अभ्यास शुरू किया।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल बाहर हो सकते हैं। पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं थे। के एल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीं दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा भी खेलेंगे। एक और खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा। ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। नीतीश रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
सीनियर खिलाड़ी पुजारा ने कहा कि मैं बैटिंग लाइन-अप की बात करूं तो देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल अगले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा और शुभमन गिल ले सकते हैं. बैटिंग ऑर्डर की बात करूं तो मेरी नजर में केएल राहुल को नंबर-3 पर बैटिंग करनी चाहिए।
इंडिया की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली,केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श
यह भी पढ़ें : ED Raids Raj Kundra : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्र पर ईडी का शिकंजा, पोर्न रैकेट से जुड़ा है मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप