जबलपुर में कोरोना का आंकड़ा दहाई के अंक पर पहुंचा

Share

जबलपुर में अब कोरोना का डर एक बार फिर सताने लगा है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर में बुधवार कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मरीज सामने आए हैं। वहीं एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। बुधवार देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रसित तीन मरीज की पुष्टि हुई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं जिले में तीन मरीज के संक्रमित होने के बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 11 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मरीज सामने आया है। जिसकी पुष्टि देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है। मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर मरीज को होम आइसोलेट किया गया है।

दरअसल कोविड के 16 सैंपल लैब भेजे गए थे। जिसमें से तीन मरीज के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 पर पहुंच गई हैं। जिले में बीते 5 दिनों में 9 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप सा मचा हुआ हैं।

लगातार कोविड मरीज मिलने के बाद तैयारियों के आकलन के लिए जिले सहित प्रदेश भर में 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी। जिसमें हॉस्पिटल के बिस्तर समेत अन्य उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। साथ ही ऑक्सीजन प्लांटों को चला कर देखा जाएगा। वही खामियों को भी तुरंत दूर किया जाएगा।