रसोई में तहखाना, तहखाने में मयखाना, महिला कर रही थी अवैध कारोबार, किया गया गिरफ्तार

Illegal business of Liquor
Share

Illegal business of Liquor : अवैध शराब बिक्री के कारोबार में शामिल लोगों के एक से एक कारनामे सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के सतबीघी मोहल्ले में सामने आया है. जब अवैध शराब के कारोबार में शामिल होने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक घर में छापेमारी की. इस दौरान तलाशी लेने के क्रम में घर के किचन में बने तहखाने को देखकर विभाग की टीम दंग रह गई. इस तहखाने की तलाशी में 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस दौरान आरोपी एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया.

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सतबीघा मोहल्ले में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का कारोबार किया जा रहा है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने इलाके में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान शराब को किचन के अंदर अंडरग्राउंड जगह में छिपाकर रखा गया था. टीम ने वहां से 12 बोतल शराब बरामद की। महिला कारोबारी पर आरोप है कि वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त थी. पुलिस ने शराब और अन्य सामान को जब्त कर लिया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है, जबकि पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उत्पाद विभाग ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः धर्मेंद्र कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार

यह भी पढ़ें : पटना : पुष्पा की श्रीवल्ली का बिहारी स्टाइल, पटना वाले हो गए कायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप