मैं CM पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ना चाहती : सीएम अशोक गहलोत

pilot-gehlot-image
राजस्थान की राजनीति में गहलोत और पायलट के बीच की खींचतान जग जाहिर है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है जो कि उनकी सियासी मुश्किलें बढ़ा सकता है। दरअसल, अशोक गहलोत ने कहा है कि वे तो CM पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन सीएम पद की कुर्सी उन्हें नहीं छोड़ रही है और ना ही वो कुर्सी उन्हें छोड़ेगी।
ये बयान गहलोत ने ऐसे वक्त में दिया है जब राज्य में विधानसभा चुनाव सिर पर है। ये बयान उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है क्योंकि पायलट खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। आलाकमान द्वारा उन्हें CM न बनाए जाने पर उन्होंने गहलोत से आंतरिक कलह के चलते डिप्टी CM के पद से इस्तीफा दे दिया था।
पायलट देंगे गहलोत के बयान का जवाब
ऐसे में अब गहलोत के इस बयान से पायलट चुप रहने वाले नहीं है, वो भी जादूगर की उकसाने वाली रणनीति को जानते हैं। ऐसे में वो इसका जवाब अपने काम से देने की कोशिश करेंगे।
गहलोत-पायलट के बीच की लड़ाई सदियों पुरानी
आपको बता दें कि सीएम पद को लेकर दोनों दिग्गजों के बीच की ये लड़ाई काफी पुरानी है। मौका मिलते ही दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधते नज़र आते हैं। दोनों के बीच की इस कलह को कांग्रेस आलाकमान ने कम करने की कई बार कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही।
गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना
ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान के जरिये उनके मन में छुपी सीएम कुर्सी की चाहत को बयां कर दिया है। इसके साथ ही जादूगर ने पायलट को ये इशारा भी कर दिया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री तो वो ही बनकर रहेंगे।