Haryana : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा – ‘देश को बांटने की कोशिश…’
Haryana : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यमुना नगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें भारत में कड़ा पहनने और गुरुद्वारे में जाने से पहले सोचना पड़ता है। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश न करें।
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमारे सिख भाइयों के बारे में अमेरिका में जाकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं कि उन्हें भारत में कड़ा पहनने और गुरुद्वारे में जाने से पहले सोचना पड़ता है। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश न करें। भारत की संस्कृति और आन-बान-शान की रक्षा में सिख समुदाय के योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता।
विधानसभा की 90 सीटें…
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को मतदान होंगे, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में सभी पार्टियां आरोप – प्रत्यारोप लगा रही हैं। सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। अगर बीजेपी की बात करें तो उसने भी घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक रैलियां कर रहे हैं। आज राजनाथ सिंह ने हरियाणा का दौरा किया।
Gandhi Jayanti : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप