Gandhi Jayanti : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti

Share

Gandhi Jayanti : महात्मा गांधी की जयंती पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान सीएम धामी समेत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित तमाम नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।  

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड बनाने के लिए रामपुर तिराहा कांड में जिन शहीदों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है। आज मैं उन सभी शहीदों को शत-शत नमन करता हूं। रामपुर तिराहा कांड के दौरान शहीद हुए बलिदानियों के जो सपने थे, उनके अनुरूप आज पूरा प्रदेश आगे बढ़ रहा है। हालांकि कई चुनौतियां भी सामने आ रही है लेकिन उन चुनौतियों को पार करके हमें शहीदों के सपनों को पूरा करना है। पूरे देश में हमारा राज्य विकास की राह पर आगे बढ़े एक आदर्श राज्य की पहचान प्रदेश की बने इसके लिए हम लगातार संकल्पबध है।

मुलायम सरकार में कांड

वहीं इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को हम शहीदों को याद करते है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में हुए कांड को याद को भी याद किया।

राज्य निर्माण में बड़ा योगदान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड के शहीदों का जिक्र करते हुए कहा उनका राज्य निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज्य का जनमानस उन्हें हर वर्ष याद करता है। साथ ही उन्होंने कहा शहीदों ने राज्य भाव के उन्होंने देखे होंगे वो पूरे करने का समय है।

यह भी पढ़े : Punjab : पंजाब के आई.टी.आई में दाखिलों में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *