Hapur News: पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

Hapur News

Hapur News

Share

Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन शातिर बदमाशों के कब्जे से चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 22,200/- रुपये नकदी, सफेद धातु के आभूषण, चोरी की एक बन्दूक सहित कुल 2 बन्दूक व अवैध असलहा मय जिन्दा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

बदमाशों की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार किए तान शातिर बदमाशों से प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहजाद पुत्र बाबू (घायल), आसिम पुत्र आरिफ और प्रवेज उर्फ परवेज पुत्र अशान उल्लाह बताया है। बताया जा रहा है कि इस बदमाशों के द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत 03 चोरी की घटना तथा जनपद बुलन्दशहर से एक बन्दूक चोरी करने की घटना को अंजाम देने के आरोप को स्वीकार किया गया है।

डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज

यह गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं। इन बदमाशों के विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व बुलन्दशहर में चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत पाए गए हैं। साथ ही अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों पर डेढ दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बदमाशों के पास से पुलिस ने नकदी, आभूषण, अवैध असलहा और अन्य सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप