Uttar Pradesh

Hamirpur: एक दिन पहले ही बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, हैरान रह गया कन्या पक्ष 

Hamirpur: हमीरपुर (Hamirpur) जिले में विवाह का एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां दूल्हा शादी से एक दिन पहले ही वधू पक्ष के दरवाजे बारात लेकर पहुंच गया। अचानक दरवाजे पर बारात खड़ी देख लड़की वाले हैरान रह गए।  किसी तरह कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया इसके बाद शादी की अन्य रस में पूरी कराकर दुल्हन की विदाई की गई।

दरअसल कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरौड़ी गांव निवासी स्वर्गीय रामफल अनुरागी की पुत्री रेखा की शादी सदर कोतवाली के पारा पुरवा गांव के बेटा राम के साथ तय हुई थी। शादी की तारीख 27 फरवरी निर्धारित की गई थी। बेटा राम की भाभी कौशल्या ने बताया की कार्ड छपाई में 27 की जगह गलती से शादी की तारीख 26 फरवरी छप गई। उनके घर में कोई ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, इसलिए किसी ने तारीख पर गौर नहीं किया और रिश्ते नातेदारों को कार्ड भी बांट दिए। तय तिथि से पूर्व ही रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया। कार्ड में छपी तिथि के अनुसार वह लोग 26 फरवरी को  बारात लेकर सिकरौड़ी गांव पहुंच गए।

रातोरात बारात के स्वागत की तैयारियां की गईं

वहीं निर्धारित तिथि से एक दिन पहले कन्या पक्ष के दरवाजे पर जब वह बारात लेकर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि शादी की तारीख 26 नहीं 27 फरवरी है। 1 दिन पहले दरवाजे पर खड़ी बरात देखकर कन्या पक्ष के लोग भी हैरान हो गए। गांव निवासी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि रेखा के पिता की मौत हो चुकी है। बारात एक दिन पहले आने से हर कोई हैरान था। बताया कि इसके बाद गांव के सभी लोगों ने मिलकर मदद की और रातों-रात बारात के स्वागत सत्कार की तैयारी पूरी की। हलवाई लगाकर भोजन तैयार कराया गया। इसके बाद द्वारचार  जयमाल आदि की रस्में भी पूरी करने के बाद मंगलवार सुबह बारात को विदा किया गया।

यह भी पढ़ें: Kanpur: 2 नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले, रेप के बाद हत्या की आशंका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button