Gwalior News: एक पति की दो पत्नियां, कोर्ट ने कहा- 3 दिन इसके और 3 दिन उसके साथ

Share

अक्सर जमीन-जायदाद का बंटवारा होता तो सुना है, लेकिन अगर बात पति के बंटवारे की हो तो थोड़ा सा अजीब लगता है, लेकिन ये बात सच है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है, जहां एक पति की दो पत्नियां कोर्ट पहुंच गईं.कोर्ट में सुनवाई हुई तो जज साहब ने भी समझौता करा दिया. समझौते के तहत पति तीन दिन एक पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा, जबकि रविवार को उसे खुद तय करना होगा कि वह किसी के साथ रहेगा या नहीं रहेगा. ये उसकी मर्जी है.

दरअसल, युवक हरियाणा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है. उसकी पहली शादी वर्ष 2018 में हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी साथ-साथ हरियाणा में ही रह रहे थे, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस फैलने के कारण देशभर में लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन लगने के कारण दोनों पति-पत्नी ग्वालियर स्थित अपने घर आ गए. लॉकडाउन हटने के बाद जब पति अकेला ही हरियाणा चला आया, जबकि पत्नी साथ में नहीं आई.

ऑफिस में काम करने वाली महिला से की दूसरी शादी

यहीं पर युवक के संबंध ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से हो गए. कुछ दिनों बाद युवक ने उस महिला से भी शादी कर ली. जब इस शादी के बारे में पहली पत्नी को पता चला तो उसने जमकर हंगामा किया और ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में शिकायत कर दी. पहली पत्नी की शिकायत की जानकारी जब दूसरी पत्नी को हुई तो उसने भी कोर्ट में केस कर दिया. सुनवाई के दौरान कुटुंब न्यायालय के काउंसलर हरीश दीवान ने तीनों की काउंसलिंग की और इस विवाद का समझौते के तहत निपटारा किया.

दोनों पत्नियों को देगा एक-एक फ्लैट

समझौते के तहत पति दोनों पत्नियों को एक-एक फ्लैट देगा, जिसमें वह दोनों रहेंगी. यही नहीं अपनी 75 हजार सैलरी में से आधा-आधा दोनों पत्नियों को देगा. तीन दिन वह एक पत्नी के साथ रहेगा, जबकि तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा, जबकि रविवार छुट्टी के दिन उसकी मर्जी वह किसी के साथ भी रह सकता है. कोर्ट के इस समझौते पर दोनों पत्नी और पति राजी हो गए.