
Gujarat Accident News: मंगलवार को गुजरात के भरूच जिले में भीषण हादसा होने की ख़बर सामने आई है। जंबूसर के आमोद रोड के पास एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर से हुए हादसे में कार में सवार तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए वडोदरा भेजा गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय जयदेव गोहिल, 21 वर्षीय सरस्वती गोहिल, 35 वर्षीय हंसा जादव, 11 वर्षीय संध्या जादव, 16 वर्षीय विवेक गोहिल और 6 वर्षीय कीर्ति गोहिल के रूप में हुई है।
हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 285 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार की रात 11 बजे के करीब हुआ था।
तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। शुरूआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से हुआ है।
मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। मृतकों के घर में मातम का माहौल छाया हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : बस डिपो में कर्मचारियों ने की हड़ताल, समान काम- समान वेतन की मांग, सड़कों पर नहीं उतर रही बसें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप