रक्षा बंधन से 48 घंटे पहले गोल्ड हुआ महंगा, सोना फिर 59 हजार और चांदी 74 हजार के करीब पहुंची

त्योहारी सीजन देश में शुरू हो चुका है और रक्षा बंधन से 48 घंटे से पहले गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है और कीमत 59 हजार के पार चली गई हैं। यह 14 अगस्त के बाद पहला ऐसा मौका आया है जब सोने की कीमत 59 हजार के पार गए हैं। जबकि सोमवार को गोल्ड प्राइस 59,000 पर तो आया था, लेकिन उसके पार नहीं गया।
जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमतों में तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर भारत में फेस्टिव सीजन की वजह से गोल्ड के दाम में तेजी का माहौल बना हुआ है। जानकारों की मानें तो यहां गोल्ड के दाम धनतेरस तक 62 हजार को पार क सकते हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से 3000 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल सकता है।
बता दें केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढ़ने लगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। इस बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है। इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। दो साल में यह 27% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
वायदे में सोना अभी 60,000 रुपए और सर्राफा बाजार में 59,500 रुपए से नीचे है। इस साल यह 65,000 और जून 2025 तक 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अभी निवेश करने पर दो साल में सोना 27% रिटर्न दे सकता है।
ये भी पढ़ें: बायजूस की चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्युषा अग्रवाल का इस्तीफा, दो सीनियर एग्जीक्यूटिव्स ने भी छोड़ी कम्पनी