भोपाल में जान बचाने ऑटो से कूदी लड़की, कब्रिस्तान के पास खड़ा मिला ऑटो

कोहेफिजा इलाके में BHMS इंटर्नशिप की छात्रा ऑटो चालक से परेशान होकर अपनी जान बचाने चलती ऑटो से कूद गई। उसको गंभीर चोट लगी है। ऑटो चालक उसका सामान लेकर फरार हो गया। कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कुराना सांवेर, इंदौर निवासी 24 वर्षीय युवती सत्य सांई यूनिवर्सिटी सिहोर में बीएचएमएस इंटर्नशिप कर रही है। 26 मार्च को वह करीब पांच बजे रेलवे स्टेशन बैरागढ़ से लालघाटी आने के लिए 100 रुपए में ऑटो बुक किया। जिसका नम्बर (MP04RA 4622) है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक के कहने पर वह अपना सामान लेकर बैठ गई।
ऑटो चालक रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कालू पठाखा की दुकान के बगल तक ठीक से लाया। उसके बाद उसने मुझसे बगैर पूछे एक गली में ऑटो को तेज गति से चलाने लगा। मैंने उससे कहा की भैया आप ऑटो को बहुत तेज चलाते हुए मुझे कहा ले जा रहे हो, तो वह बोला कि चुपचाप बैठी रह। वह मुझे मौत का डर दिखाकर ऑटो को और तेज करते हुए मेरी तरफ घूरने लगा। डर की वजह से मैं चलते ऑटो से कूद गई। मेर हिप व दाहिने कन्धे में चोट लगी है। उसे मैंने आवाज लगाई वह नहीं रूका। ऑटो में मेरा बैग, जिसमें मेरे कपड़ो के अलावा मेरा मोबाइल, 5 हजार नकदी थी।
घायल छात्रा ने तुरंत ही राहगीर की मदद से अपने परिचित शिवपाल ठाकुर को फोन लगाकर बुलाया। वह इलाके में ऑटो वाले की तलाश शुरू किया। इसी बीच तलाश करते हुए कब्रिस्तान के पास वही आटो मिल गया। लेकिन उस दौरान ऑटो चालक नहीं मिला। छात्रा ने बताया कि इसके बाद हम लोग कोहेफिजा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा की निशानदेही पर कब्रिस्तान के पास रहने वाले आटो चालक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।