गांदरबल आतंकी हमले पर नहीं खुलेगी राहुल गांधी की जुबान : गिरिराज सिंह

Giriraj Singh to Rahul
Share

Giriraj Singh to Rahul : गांदरबल में हुए आंतकी हमले पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए आंतकी हमले पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी. वो गाजा पर ट्वीट करते हैं लेकिन बांग्लादेश पर उनकी जुबान नहीं खुलती.

‘बांग्लादेश पर उनकी जुबान नहीं खुलती’

गांदरबल आतंकी हमले पर बिहार के किशनगंज में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “कश्मीर हमले पर उनकी (राहुल गांधी) जुबान नहीं खुलेगी क्योंकि हिंदू मारा गया है वह गाजा पर ट्वीट करते हैं लेकिन बांग्लादेश पर उनकी जुबान नहीं खुलती, तेलंगाना पर उनकी जुबान नहीं खुलती। तेलंगाना में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है इसलिए मैं कहता हूं कि प्रदेश के हिंदू एक हो और प्रतिकार करो।”

‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ निकाल रहे

बतां दे कि गिरिराज सिंह ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ निकाल रहे हैं. इस यात्रा से बीजेपी ने भी खुद को किनारे कर लिया है. वहीं उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों और राजनेताओं का भी इस यात्रा के चलते विरोध झेलना पड़ रहा है. कई नेताओं का आरोप है कि वो समाज को तोड़ना चाहते हैं.

‘मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा’

वहीं अपनी इस यात्रा को लेकर पूर्व में उन्होंने कहा था कि जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जिन लोगों को मुस्लिमों की डोली उठवाना है. मंदिरों को तुड़वाना है, लव जिहाद मैं बेटियों को भगाना है, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करवाना है. उन्हें मुबारक जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और बीजेपी के हिंदू हमारे साथ हैं। यह यात्रा राजनीतिक नेताओं या पार्टियों की नहीं है.

यह भी पढ़ें : करवाचौथ पर न आ पाया पिया, तो महिला ने बॉयफ्रैंड को बुला लिया, और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप