Madhya Pradesh

MP के पूर्व सीएम दिग्विजय के भाई बोले- मैं सिंधिया को मिस करता हूं

कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल और द केरला स्टोरी के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस हमलावर है। इस बीच, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। लक्ष्मण सिंह शुक्रवार को इंदौर में थे। यहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा- मैं सिंधिया को मिस करता हूं, क्योंकि सिंधिया जी से कांग्रेस को लाभ था, उनका एक पोटेंशियल है। वो बड़े अच्छे वक्ता हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सैकड़ों नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं। कई सिंधिया समर्थक भी संपर्क में हैं।

सिंधिया को लेकर पूछे सवाल पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में जाने पर ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस को फायदा मिला है। सिंधिया नहीं हारेंगे, क्योंकि वे चुनाव नहीं लड़ रहे। उनके लोग जनता के बीच जा रहे हैं। उनकी दुर्दशा क्या हो रही है, ये सब देख रहे हैं। ग्वालियर-चंबल में बीजेपी की ज्यादा सीटें नहीं आने वाली। अधिकतर जो इनके लोग बीजेपी में गए हैं, 90% लोग हारेंगे। सभी का जनाधार खिसका है। चुनाव के बाद सिंधिया को गलती का एहसास होगा। ​​​​​लक्ष्मण सिंह आगे कहते हैं कि मैंने सिंधिया परिवार को कभी गद्दार नहीं कहा। जो हो गया, हो गया, हम आगे की सोचें।

बजरंग दल को लेकर हो रही सियासत पर लक्ष्मण सिंह ने कहा- मेरे ख्याल से ऐसी जरूरत नहीं है कि बजरंग दल को प्रतिबंधित किया जाए। ये एंटी नेशनल मूवमेंट नहीं है। उनकी दो-तीन बातें होती हैं। हिंसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके लिए पुलिस है, लेकिन किसी भी संस्था को, जो एंटी नेशनल नहीं है। अगर कोई एंटी नेशनल है, तो उसे बैन कीजिए। उसे जेल में डालिए। उसके लिए एनआईए यदि कहता है कि बजरंग दल को बैन कीजिए, तो करिए। जब एनआईए नहीं कह रहा और इनका मुझे कुछ ऐसा एंटी नेशनल नहीं दिखता।

Related Articles

Back to top button